यूसीसी बिल पारित होने पर यतीश्वरानंद के नेतृत्व में खुशी मनाकर निर्णय का किया स्वागत
— पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री धामी के ऐतिहासिक निर्णय की सराहना करते हुए बताए फायदें
हरिद्वार। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का बिल पारित होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर आमजन ने खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि बिल से सभी वर्गों को फायदा होगा। पारिवारिक विवाद नहीं होंगे।
बुधवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में समान नागरिक संहिता का बिल पारित होने पर खुशी जताई। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि यूसीसी में पारिवारिक संपत्ति वितरण, विवाह, बच्चों को गोंद लेने मामले स्पष्ट कर दिए गए है। इसी के साथ अन्य प्रावधान लागू होने से परिवारों में विवाद पैदा नहीं होगा और न ही किसी से रंजिश होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय लिए जाने से प्रदेश में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों में ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। पहले 370 अधिनियम को हटाया तो फिर अयोध्या में श्री रामलला का मंदिर बनाकर देश का नाम रोशन किया है। इसी के साथ देश में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं, जिसे हर वर्ग में खुशी है। इस मौके पर चौधरी सत्य कुमार, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी, बलवंत सिंह पंवार, बालम सिंह नेगी, अंकित शर्मा, जगपाल सिंह गुर्जर, संगम सैनी, अंशुल यादव, अंकित चौधरी, शुभम सैनी, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चौहान, सतविंदर सिंह, प्रयास चौधरी, प्रवीण शर्मा, सोनू, मुकेश आदि शामिल हुए।
वहीं, इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद को उपनल कर्मचारी महासंघ हरिद्वार के जिलाध्यक्ष योगेंद्र बडोनी, जिला महामंत्री दिशांत पुंडीर, मनोज शर्मा, बृजेश शर्मा, योगेश सिंह, जय सिंह चौहान, रूपेश कुमार, देवेंद्र सिंह बिष्ट, भगवती प्रसाद डिमरी आदि ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को पूरी कराने की मांग की। उन्होंने समान कार्य के अनुसार समान वेतन, वर्ष—2016 में दर्ज हुए मुकदमें, ईएसआई की सुविधा, विभागों में समायोजित करने एवं बहाल करने की मांग उठाई।