Breaking Uttarkhand city news special news Special Reports

लोक सेवा आयोग ने निकाली समूह-ग के 223 पदों पर भर्तियां

28 फरवरी तक किए जा सकेंगे आवेदन, जून में होगी परीक्षा

हरिद्वार। लोक सेवा आयोग की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए सुनहरा अवसर दिया गया है। आयोग की ओर से प्रदेश के विभिन्न विभागों में समूह-ग के खाली पड़े 223 पदों पर भर्तियाें निकाली गई हैं। जून में आयोग की ओर से भर्ती के लिए परीक्षा प्रस्तावित की गई है।बुधवार को लोक सेवा आयोग की ओर से अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 के तहत विभिन्न विभागों में समूह ’ग’ के रिक्त 223 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन करने के भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग की ओर से इन पदों पर विज्ञप्ति जारी करते हुए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

जिसमें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में 19 पदों, सहकारी समितियां में तीन, उच्च शिक्षा विभाग में दो, खाद्य एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में 13, डेरी विकास विभाग में एक, कृषि विभाग में 38, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में 22, अर्थ एवं संख्या विभाग में 125 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।इन पदों के लिए अभ्यर्थी 28 फरवरी तक ऑलाइन आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन और परिवर्तन करने की तिथि 07 मार्च से 16 मार्च तक रहेगी।

लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा (मुख्य) (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन माह जून 2024 में किया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *