काली हरिद्वार। पटवारी खाकी और बाबू सरकारी तंत्र में एक महत्वपूर्ण रोल में होते हैं लेकिन हरिद्वार की लक्सर तहसील में तैनात एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ पटवारी का नाम संदीप कुमार है । पटवारी एक किसान से प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए ₹500 की रिश्वत मांग ली हरिद्वार जिला अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए पटवारी को सस्पेंड कर दिया और एसडीएम से उसकी रिपोर्ट मांगी। दूसरा वाक्य है टिहरी के हिंडोलाखाल के एसओ जितेंद्र कुमार का जिसमें हफ्ता वसूली का ऑडियो वायरल होने के बाद टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया। और वही तीसरा वाक्य है हरिद्वार के जिला अस्पताल का जब कुछ दिन पहले बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया था। और 2 दिन पहले रुड़की में भी एक सरकारी अधिकारी को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। सरकारी तंत्र में फरियाद लेकर जाने वाले फरियादी दर दर भटकते रहते हैं और पैसे देने वाले लोगों के काम एकदम होते हैं यह चार मामले शायद इस बात को दर्शाते हैं।
