Haridwar

जमीन पर कब्जे के आरोपी लेखपाल तेलू राम का ट्रांसफर, पहले भी लग चुके हैं जमीन हड़पने के आरोप लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई – कुछ समय पहले महिला ने किया था आत्मदाह का प्रयास , तब भी लगे थे तेलू राम पर कब्जे का आरोप

काली हरिद्वार। हरिद्वार में सबसे चर्चित पटवारी तेलू राम पर ट्रांसफर की गाज तो फिर गई है लेकिन फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोपी लेखपाल का संबंध क्षेत्र से ट्रांसफर कर दिया गया है मामले की जांच कर रहे तहसीलदार आरोपी लेखपाल की जांच जल्द पूरी कर रिपोर्ट एसडीएम को दे देंगे।
7 जून को हरिद्वार तहसील के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी का सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में तहसील में तैनात पटवारी पर सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था आरोप था कि पटवारी ने जमीन के नक्शे में फेरबदल कर निजी जमीन साबित कर दिया है। अब जमीन को बेचने के लिए अपनी बेटी से प्लाटिंग करा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसील दिवस में मौजूद एसडीएम प्रशासन पीएल शाह की ओर से मामले की जांच करवाई के आदेश दिए गए हैं। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार दयाराम प्रकरण की जांच कर रहे हैं उन्होंने जांच के लिए दूसरे लेखपाल को भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *