घर के अंदर से LED तथा बर्तन चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने धर दबोचा*
*कब्जे से चोरी का सामान किया बरामद*
*कोतवाली लक्सर*
दिनांक 15.09.2023 को वादी अंजेश पुत्र स्व0 समय सिंह निवासी सुल्तानपुर कुंहारी हरिद्वार द्वारा थाना कोतवाली लक्सर पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 13.09.23 की रात्रि को किन्ही अज्ञात चोरों ने वादी के घर के अंदर से 01 LED TV तथा कुछ बर्तन चोरी कर लिये हैं। जिसके आधार पर कोतवाली लक्सर पर बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त सम्बन्ध में कार्यवाही करते पुलिस पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त(01)अरशद पुत्र गुलजार (02) दीपक पुत्र कवल को चोरी की LED TV एवम् चोरी के बर्तनों को बेचकर कमाए 2500/= रुपए के साथ बेगम पुलिया के पास से पकड़ा गया।
*नाम पता अभियुक्तः-*
(01) अरशद पुत्र गुलजार
(02)दीपक पुत्र कवल निवासीगण सुल्तानपुर कुन्हारी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
*बरामद सामान का विवरणः-*
1-LED TV
2-2500/- रुपए नगद
*पुलिस टीमः-*
1- उ0 नि0 नवीन चौहान चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लक्सर
2- का0 अजीत तोमर
3- का0 अरुण नेगी