Breaking Uttarkhand city news Haridwar

टोल टैक्स की पुरानी व्यवस्था लागू करने पर अड़े किसान

टोल प्लाजा बहादराबाद पर किसानों से टैक्स वसूलने के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 20 किमी के दायरे में निवास कर रहे लोगों को टैक्स से मुक्त रखने की बात कही। टोल कर्मियों और स्थानीय राहगीरों की कई बार झड़प भी हुई। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामले को संभाला। कांग्रेस व किसान मोर्चा सहित कई संगठनों के सदस्यों ने टोल प्लाजा में जमकर हंगामा किए। धरना प्रदर्शन के बाद सभी ने निर्णय लिया कि आगामी 24 सितंबर को स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर टोल टैक्स बढ़ाने-घटाने या फ्री करने को लेकर वार्ता की जाएगी। धरने के दौरान बहादराबाद, रोहलकी किशनपुर, रावली महदुद, सलेमपुर, आदि कई गांव के स्थानीय लोग और किसान नेता शामिल हुए। उन्होंने टोल प्लाजा मैनेजमेंट से प्रतिदिन आवागमन को लेकर स्थानीय लोगों को टोल फ्री करने की मांग की।

उधर, टोल प्लाजा प्रबंधन ने बाहरी लोगों के स्थानीय आधार कार्ड बनवाने का आरोप लगाया। कहा कि इनका ज्यादा हस्तक्षेप है। आधार कार्ड और गाड़ी की आरसी पर फ्री पास देने की बात की जा सकती है। प्रबंधन के इस शर्त पर स्थानीय लोग और किसान नहीं माने। वे 20 किलोमीटर परिधि के सभी लोगों के लिए फ्री पास जारी करने की मांग पर अडिग रहे। इस दौरान नीरज चौहान, पप्पू राव, मजाहिद हसन, अजय कुमार, कांग्रेस नेता वरुण बालियान, महबूब आलम, अमरदीप रोशन, सुनील कुमार, अंकित, आलोक कुमार, विपिन चौहान, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *