हरिद्वार । पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश को लेकर बंद की गई गंग नहर का पानी बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से कहीं मछलियां बिना पानी के तड़पने लगी कुछ नौजवानों ने उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करके सैकड़ों मछलियों की जान बचाई । नौजवानों को मछलियां बचाते देख लोगों ने कहा जैसे कुदरत के फरिश्ते खुद मछलियों की जान बचाने आए हो।
