कृपाल शिक्षण संस्थान शिवालिक नगर हरिद्वार उत्तराखंड में नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के द्वारा आयोजित व सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान रावली महदूद युवा संवाद इंडिया @2047 अमृत काल के पंच प्रण 1-विकसित भारत का निर्माण 2-गुलामी की सोच से मुक्ति 3- विरासत पर गर्व 4-एकता एक जूटता 5-नागरिक कर्तव्य अमृत काल कार्य क्रम किया गया इसी के साथ भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए जिसमें मुख्य अतिथि आदेश चौहान स्थानीय विधायक व जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार शैलेश भटट विशिष्ट अतिथि सरदार कोमल सिंह अध्यक्ष अलौकिक व्यापार मंडल रावली महदूद जिला पंचायत प्रतिनिधि चमन चौहान इस प्रोग्राम के तहत मेरी माटी मेरा देश का आयोजन किया गया जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत माटी को नमन वीरों को वंदन व वृक्षारोपण कार्य किया गया जिसमें लगभग अलग-अलग प्रजाति के 75 पौधों का रोपण स्थानीय विधायक द्वारा किया गया आयोजन में उपस्थित मनोज कुमार पाल अध्यक्ष बहुदल लोक सेवा संस्थान हर्षित पाल रोहन रंजना शर्मा प्रिंसिपल कृपाल शिक्षण संस्थान दिनेश शर्मा प्रबंधक मोनिका मौर्या ने संचालक किया प्रतिभागी बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें सुमन राणा प्रियांशु अनुज अमन राणा आदि बच्चों को उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर सम्मानित किया गया और शील्ड दी गई जिसमें अतिथि गणों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसमें मीणा मौर्य कोमल आराधना हिंदू निशा गीता आदि ने सहभागिता की
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक बाल विकास अनुभाग-3 पहुंचे
आज दोपहर सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से सचिवालय परिसर स्थित आपदा परिचालन केंद्र पैदल जाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक बाल विकास अनुभाग-3 पहुंचे। अनुभाग में उपस्थित कर्मचारियों से आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सचिवालय परिसर स्थित पालन केंद्र के सफल संचालन हेतु मुख्यमंत्री धामी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
78 साल पहले देश के बलिदानियों ने हमें दिया था खुली हवा में सांस लेने का हक: फैसल खान
जीनियस किड्स प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रस्तुति देते नन्हे मुन्ने बच्चे। जीनियस किड्स प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस 78 साल पहले देश के बलिदानियों ने हमें दिया था खुली हवा में सांस लेने का हक: फैसल खान हरिद्वार। ज्वालापुर अहबाबनगर स्थित जीनियस किड्स प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस […]
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखा जाय विशेष ध्यान
सड़क निर्माण सम्बन्धी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ कर मानसून के बाद हर हाल में 30 सितम्बर से निर्माण कार्यों में लायी जाए तेजी।* *निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखा जाय विशेष ध्यान।* *आपदा के दौरान अवरूद्ध हो रही सड़कों की की जाए अविलम्ब मरम्मत।* *सड़क मरम्मत के लिये अधिकृत जे.सी.बी. पर जी.पी.एस. व्यवस्था को […]