Breaking Uttarkhand city news Haridwar Local News

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 6 सालों से छात्र संघ के चुनाव न होने पर छात्रों का प्रदर्शन

 गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 6 सालों से छात्र संघ के चुनाव न होने पर छात्रों का प्रदर्शन 

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासनिक भवन के आगे धरने पर बैठ गए. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले 6 सालों से छात्र संघ के चुनाव नहीं करवा रहा है जो पूरी तरह से गलत है और छात्र संघ चुनाव को करने की मांग को लेकर वे आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में छात्र संघ के चुनाव को न करने का फैसला लिया गया था जो अभी तक लागू है इसके अलावा छात्रों की समस्याएं और दूसरे चीजों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ग्रीवेंस सेल बनाई हुई है जिसमें छात्र अपनी समस्याएं बता सकते हैं और उनका समाधान करवा सकते हैं, छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा न होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन केवल अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए छात्र संघ चुनाव नहीं होने देना चाह रहा है उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी छात्र एकमत है और जब तक छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती छात्र आंदोलन करते रहेंगे यही नहीं छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन तक की चेतावनी दे दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *