विहिप व बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा, हरिद्वार को लव जिहाद व गोहत्या मुक्त बनाने का लिया संकल्प
हमारे पूर्वजों ने अपने शौर्य की बदौलत सनातन धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा:- अमित मुल्तानिया
हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शौर्य जागरण यात्रा निकल गई। इस दौरान पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के जयकारा लगाते हुए भारत माता की जय जयकर बोलकर यात्रा प्रारंभ की। शौर्य जागरण यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर थी। यात्रा को जटवाड़ा पुल से निकलते हुए भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक से होते हुए देवपुरा चौक से सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में समापन किया गया। साथ ही जगह-जगह यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के मूल मंत्र सेवा सुरक्षा और संस्कार हमारे पूर्वज जिन्होंने धर्म राष्ट्र हिंदू समाज के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया ऐसे महापराक्रमी वीरों के स्मरण करने के उद्देश्य से यात्रा हरिद्वार में निकाली गई। बजरंग दल के जिला सहसंयोजक अमित कुमार मुल्तानिया ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य है कि आज का युवा नशे से दूर हो। हिंदू समाज सदैव समाजसेवा करता है। हम लोग किसी का बुरा नहीं चाहते। इस देश की सेवा करने का भाव हमारे मन के अंदर है। सभी प्रकार के जिहाद को समाप्त करने के लिए, धर्मांतरण को समाप्त करने व इस्लामिक जिहाद को समाप्त करने का यात्रा के दौरान सभी ने संकल्प लिया। कहा कि यात्रा के माध्यम से सनातन विरोधियों को स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि अब वह संभल जाएं। 500 साल की गुलामी के बाद भी हमारे पूर्वजों ने अपने शौर्य की बदौलत सनातन धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा यह यात्रा उन्हीं के सम्मान में है। उन्होंने कहा कि हम हरिद्वार को लव जिहाद गोहत्या मुक्त बनाएंगे। शौर्य जागरण यात्रा में मुकेश वर्मा, गौरी शंकर, दिग्विजय, कमल,आयुष दुबे, लक्की शर्मा, मोतीराम गिरी सहित बड़ी संख्या में सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।