हरिद्वार || श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ने विप्रो लाइट एंड केयर के सहयोग से आज चौथे दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालयों टिबडी में निशुल्क आई कैंप लगाया जो आज प्रातः 7:00 बजे से राजकीय प्राथमिक विद्यालय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिबडी के दो स्कूलों में निशुल्क नेत्र शिविर आयोजन किया गया। जिसमें आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 215 बच्चों ने अपनी आंखों को चेक कराई। जिन बच्चों की आंखें कमजोर पाई गई उन बच्चों के लिए निशुल्क दवा भी वितरित की गई एवं जिन बच्चों की आंखें खराब पाई गई उन बच्चों का डॉक्टरों द्वारा निशुल्क आंखों के ऑपरेशन कराए जाएंगे । शिविर में आशुतोष भंडारी जिला प्राथमिक बेसिक अधिकारी हरिद्वार ने कैंप का निरीक्षण किया वह अपनी आंखें भी जांच कराई। इस अवसर पर ट्रस्ट के डायरेक्टर प्रोफेसर सुरेंद्र त्यागी सर ने बताया कि हमारे ट्रस्ट विप्रो के सहयोग से सलम एरिया/क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में लगातार निशुल्क आई कैंप लगा रही हैं जिससे स्कूली बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में ट्रस्ट का लक्ष्य 2500 बच्चों की नेत्र जांच करना है। पंडित रामेश्वर गॉड उपाध्यक्ष जी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा यह महाकुंभ इसलिए चलाया जा रहा है कि बच्चे आजकल मोबाइल पर सक्रिय हैं और उन्हें पता ही नहीं कि क्यों उनकी आंखें इतनी कमजोर हो चुकी हैं और वह विकृति का शिकार है। इन बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा रहा है। ट्रस्ट नेत्रों की सुरक्षा व अवेयरनेस के लिए दूसरे फेस में भी दूर दराज इलाकों में कैंप लगाएगी। इस शिविर में विप्रो से प्लांट हेड शरद ,अरविंद, उद्भव, सुधांशु सतपति, श्रीकांत वह डॉक्टर इला के पहुंचने पर इन सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कार्य में विप्रो द्वारा जो आहुति डाली गई है इसी का परिणाम है की ट्रस्ट जनहित में इतना अच्छा काम कर पा रही है। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रवक्ता राजेंद्र जिंदल जी ने बताया कि ट्रस्ट पंचपुरी में शीघ्र ही पांच स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन करने जा रही है। शिविर में डॉक्टर अजय एवं डॉ राम जी ने सभी बच्चों आंखों को स्वस्थ रखने के तरीके बताएं एवं मोबाइल से दूर रहने की हिदायत भी दी इस अवसर पर पूरे स्वास्थ्य शिविर को सफल करने वाले उपाध्यक्ष पंडित रामेश्वर गॉड जी, डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी जी, सुशील चौधरी, अनुज कुमार, राजेंद्र जिंदल जी, फार्मासिस्ट नीतू वर्मा कुमारी राधिका, आदित्य, कुमारी दिव्यांशी, चैतन्य वशिष्ठ ने स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया।
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुकानदारों से पूछा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ
मेरी जनता मेरे लिए सबसे प्रिय- प्रदेश के मुख्य सेवक हल्द्वानी दौरे पर जब सुबह ही प्रदेश की जनता मिलने निकले तो उनको अचानक से देख लोग चौंक गए । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुकानदारों से पूछा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है या नहीं । उन्होंने उत्तराखंड […]
IIM Rohtak presented study report on Chardham Yatra
IIM Rohtak presented study report on Chardham Yatra* *Chief Secretary Smt Radha Raturi reviewed the report of IIM Rohtak on the carrying capacity of Chardham and directed to prepare an action plan for smooth and safe yatra* *To simplify the registration system, Radio Frequency Identification (RFID) card based registration system and AADHAR based registration will […]
सत्ता बदलने की आहट हुई तेज, अफ़सरों से लेकर मीडिया तक के बदलते जा रहे सुर
सत्ता बदलने की आहट हुई तेज, अफ़सरों से लेकर मीडिया तक के बदलते जा रहे सुर।* लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद केन्द्र से BJP की विदाई लगभग तय हो चुकी है। वोट का प्रतिशत और BJP के कोर वोट बैंक की उदासीनता ने BJP की नींद उड़ा कर रख दी है। […]