चाइनीज मांझा की खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग
डीएम व एसएसपी से संगठन ने की व्यापारियों की बैठक बुलाने की मांग
हरिद्वार। त्योहारों से पूर्व व्यापार मंडल के चाइनीज मांझा की खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों की बैठक बुलाने के लिए डी हरिद्वार से वार्ता की।
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन जिला हरिद्वार एवम प्रदेश टीम द्वारा इस विषय पर 2 माह से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने कहा है की चाइनीज डोर एक प्राण घातक हथियार है। अक्सर स्कूटर पर जाते हुए कौन सी डोर गला काट जाए, यह आम तौर पर हो रहा है। विगत वर्ष में इसके द्वारा क्षेत्र में कई मौत हुई है। इस वर्ष हमारी कोशिश है कि प्रशासन द्वारा पूर्व में ही सख्ती के साथ संज्ञान किया जाए। जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ने कहा कि कितने पक्षी इस डोर का शिकार होते है,आए दिन डोर से कट जाते है। जो कि बहुत ही दुखद है। प्रदेश सचिव अधिवक्ता अर्क शर्मा ने कहा कि कच्चे लालच में आकर विक्रेता चाइनीज डोर को बेच रहे है और पतंग बाज इन्हें खरीद रहे हैं। चोरी छिपे छोटी गलियों में यह कार्य आमतौर पर किया जा रहा है। इसे बढ़ावा नही देना है। इन्हें रोकना है। अनिल भारतीय ने कहा की आए दिन छोटे बच्चे घायल हो जाए है। उंगलियां कट जाती है। यह डोर किसी भी रूप में हितकर नहीं है बल्कि घातक है इसे रोकना ही है। मनीषा शर्मा ने बताया कि कई बार अंदाजा भी नहीं होता कि बच्चा एक मौत का सामान पतंग में उड़ा रहा है। इसे समय रहते रोकना होगा। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल को भी ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही मांग कि है की व्यापार मंडल में संबंधित व्यापारियों की मीटिंग जल्द ही बुलाई जाए।