शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही जारी*
*अलग-अलग स्थानों से 48-60 पव्वे नाजायज देशी शराब के साथ 02 अभियुक्तो दबोचे*
*तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी की गई बरामद*
*कोतवाली ज्वालापुर*
नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत पुुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों पर दिनाक 16-09-2023 को दौराने चैकिंग कुल 108 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ 02 अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों क्रमशः मोहल्ला मालियान व पीठ बाजार तिराहे से दोनों अभियुक्तों को दबोचा। दबोचे गए अभियुक्तों में से 01 अभियुक्त स्कूटी से शराब तस्करी कर रहा था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्तों का विवरण-*
1- अनिश पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला कस्सावान ज्वालापुर
2- शाद पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कस्सावान ज्वालापुर
*बरामदगी*
1- 48 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का
1- 60 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का
3- 01 स्कुटी होंडा एक्टिवा
*पुलिस टीम*
1-का0 514 मनोज डोभाल
2-का0 1582 सतवीर सिंह
3-का0 1449 दीपक चौहान
4-का0 876 अंकित कवि