भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस ज्वालापुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने दुकानों पर भीख मांग कर भाजपा का विरोध किया। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से सीएम की वार्ता के बाद भी व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली है। भाजपा के राज में बढ़ती महंगाई जिससे आम आदमी से लेकर व्यापारी हर कोई त्रस्त है। जिसको लेकर हमारा विरोध निरंतर चलता रहेगा।
