Breaking Uttarkhand city news Haridwar Local News

नशे का कारोबार तत्काल बंद हो-निखिल सौदाई

हरिद्वार, || युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब, सट्टा, स्मैक व अन्य नशे के कारोबार को पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिला उपाध्यक्ष निखिल सौदाई ने कहा कि लगातार धर्मनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में नशे का कारोबार संचालित है। नशे के कारोबार पर रोक लगनी चाहिए। युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रही है। निखिल सौदाई ने कहा कि कृष्णानगर कनखल, भूपतवाला, खड़खड़ी, संदेश नगर आदि क्षेत्रों में नशे के कारोबार करने वाले सक्रिय हैं। इन लोगों पर लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है। अवैध नशे का धधा पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए। वरना कांग्रेसी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। युवा नेता विशाल प्रधान ने कहा कि धर्मनगरी की मान मर्यादाओं को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। अवैध शराब, सट्टा, स्मैक की बिक्री नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे कारोबारियों को चिन्हित कर कार्यवाही को सुनिश्चत करे। युवा पीढ़ी नशे की लत की शिकार हो रही है। जीवन बर्बाद हो रहा है। नशा पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में अनित रवि, सोनू, यश, मुकुल, नीलम, दीपा, विशाल पंडित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *