गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार में बुधवार को वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में प्रोफेसर आर.सी दुबे के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर रमेश चंद्र दुबे सेवानिवृत्त हो गए हैं। प्रोफेसर आर. सी दुबे को वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान में वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में जाना जाता है। प्रोफेसर रमेश चंद्र दुबे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में सन् 1996 से अध्यापन कार्य किया। प्रोफेसर आर. सी दुबे 1996 से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय मे वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान में अपनी सेवा दे रहे थे। इनका शोध क्षेत्र मृदा सूक्ष्मजैविकी, पादप रोगविज्ञान तथा सूक्ष्मजैविक जैव प्रौद्योगिकी में रहा है। इनके निर्देशन में अब तक 36 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जा चुकी है और इन्होंने अब तक 207 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित और 8 पुस्तकों का लेखन एवं 6 पुस्तकों का सह- संपादन भी किया है। इसके अतिरिक्त इनकी अन्य पुस्तकें जैसे काव्य-संग्रह “गीतायन’ तथा ‘वैदिक माइक्रोबायोलॉजी- एक वैज्ञानिक दृष्टि’ दिल्ली से प्रकाशित हुई है। प्रो. दुबे की अपने शोध पत्रों और पुस्तकों के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान है। वनस्पति एवं सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में “माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया” द्वारा सम्मानित होने वाले पहले प्रोफेसर है। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रोफेसर दुबे “माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया” के सदस्य नहीं हैं फिर भी उनका सूक्ष्मजीवविज्ञान व वैदिक माइक्रोबायोलॉजि में महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस सम्मान से नवाज़ा गया हैं। विभाग उनके कार्यों को हमेशा याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, पर सेवा के दायित्वो से नहीं। इनके मर्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। उक्त बातें विभाग के अन्य प्रोफेसर द्वारा विभाग प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त प्रोफेसर आर.सी दुबे के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर व शाल ओढाकर सम्मानित किया व उनके सेवाकाल की चर्चा की। सेवानिवृत्त हुए प्रोफेसर आर.सी दुबे को धन्यवाद व पुष्पगुच्छ देकर विदाई समारोह सम्पन किया गया। इस विदाई समारोह में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर मुकेश कुमार , डॉ संदीप , डॉ हरीश चंद्रा, डॉ चिरंजीब , डॉ कार्तिकेय, डॉ विनीत, डॉ पंकज, डॉ शिवानी डॉ ज्योति व शोध छात्र-छात्राएं, अन्नपूर्णा, हर्षवर्धन, प्रशांत, हिमानी, शगुन, काजल, शुभम, सचिन आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
हरिद्वार के तीन प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के नाम पर मरीजों का बनाया करोड़ों का बिल, जांच में खुलासा
काली हरिद्वार। हरिद्वार के 3 बड़े प्राइवेट अस्पतालों ने मरीजों के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर डाला। उत्तराखंड में प्राइवेट अस्पतालों के नाम पर हो रही लूट जिसमें मरीजों की छोटी बीमारियों को बड़ी बीमारी बनाकर प्राइवेट अस्पताल करोड़ों रुपए लूट रहे हैं। लगभग 3 साल में ऐसे कई मामले सरकार के सामने आए […]
न्यायालय के आदेशानुसार 02 वारंटीयो को पुलिस टीम ने दबोचा
हरिद्वार || मा0न्यायालय के आदेशानुसार 02 वारंटीयो को पुलिस टीम ने दबोचा* *कोतवाली ज्वालापुर* माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दिनांक 19/09/2023 को कोतवाली ज्वालापुर द्वारा 02 वारंटीयो को हिरासत में लिया गया। वारंटीयो/अभि0गणो को आज ही मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। *नाम पता अभियुक्त* 1-सोनू पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र निवासी मोहल्ला मालियान […]
इतिहास रचने के बाद हरिद्वार पहुंची हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया मां से गले लग रो पड़ी-देखें वीडियो
काली हरिद्वार। महिला हॉकी में इतिहास रचने के बाद हरिद्वार पहुंची हॉकी हैट्रिक प्लेयर वंदना कटारिया सबसे पहले अपनी मां से मिलने के दौरान गले लगते ही रो पड़ी उनको देख उनकी मां भी अपने आंसू ना रोक पाई। इस पल को देख में खड़े लोग भी भावुक हो गए। रोशनाबाद स्टेडियम में हॉकी प्लेयर […]