काली हरिद्वार।
हरिद्वार में जिन पत्रकारों ने अवैध निर्माणों को अपनी कमाई का धंधा बना लिया है। उनके लिए अब बहुत मुश्किल खड़ी हो गई है क्योंकि एचआरडीए सचिव ने सीधा-सीधा कह दिया है अगर कोई भी आपसे दलाली के नाम पर उगाई करें तो तुरंत आप सूचना दें। एचआरडीए उन पर मुकदमा दर्ज कराएगा।
गौरव रसिक हरिद्वार। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए एक व्यक्ति पहुंचा और खुद को एचआरडीए का कर्मचारी बताया। जिसके बाद निर्माणकर्ता ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एचआरडीए से जानकारी मांगी तो पता चला कि इस नाम का कोई कर्मचारी नहीं है। एचआरडीए सचिव ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। मायापुर स्थित एचआरडीए कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आकाश शर्मा ने शिकायत देकर बताया कि नवीन नाम के व्यक्ति ने खुद को प्राधिकरण का कर्मचारी बताते हुए उनके निर्माणधीन स्थल पर घुसकर उनके साथ अभद्रता की है। जिस बाद एचआरडीए सचिव ने इसको लेकर कहा है कि निर्माण कार्यों पर यदि किसी व्यक्ति के द्वारा प्राधिकरण के कर्मचारी होने की बात कहीं जाती है और निर्माण एवं विकास कार्य की जांच किये जाने हेतु कहा जाता है तो इसकी सूचना प्राधिकरण को दे। इसके साथ ही उस व्यक्ति का पहचान पत्र भी देखा जाए। प्राधिकरण के अधिकारी- कर्मचारियों के पास उनके पहचान पत्र उपलब्ध रहेंगें