ए अंसारी ,हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लोको लोबी के पीछे से रेल कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के मामले का जीआरपी ने खुलासा कर दिया है। जीआरपी की टीम ने मुरादाबाद से उत्तर प्रदेश पुलिस के बर्खास्त दरोगा को गिरफ्तार करते हुए चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपी मानसिक रूप से भी ठीक नहीं है। पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है।
एसपी रेलवे अजय गणपति कुम्भार ने बताया कि 25 जुलाई को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से एक रेल कर्मचारी की बाइक चोरी हो गई थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए एक आरोपी को चिन्हित किया। जिसके बाद धर पकड़ के लिए एक टीम मुरादाबाद भेजी गई। जहां से आरोपी सचिन दयाल पुत्र स्व. दीनदयाल निवासी सुभाष नगर थाना कोतवाली सिविल लाइन मेरठ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी यूपी पुलिस का बर्खास्त उप निरीक्षक है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। आरोपी की निशानदेही पर बाइक को बरामद कर लिया गया है।