काली हरिद्वार, रुड़की जिले के झबरेड़ा जिला सहकारी बैंक के मैनेजर को भैंस खरीदने के लिए ग्राहक को लोन देने के एवेज में रिश्वत लेना भारी पड़ गया जब विजिलेंस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
मगरूरबपुर झबरेडा का शाखा प्रबंधक चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार। दीनदयाल योजना के तहत भैंस खरीदने को लिए जा रहे लोन को पास कराने को मांगी थी रिश्वत। आरोपी बैंक प्रबंधक का नाम संदीप कुमार। विजिलेंस की देहरादून सेक्टर की टीम ने की कार्रवाई। आरोपी को कल किया जाएगा कोर्ट में पेश।