हरिद्वार || महिला विद्यालय डिग्री कालेज, सती कुण्ड, कनखल में आज बी०ए० प्रथम व तृतीय सेमे0 की छात्राओं के स्वागत के लिये 3 सेमे0 की छात्राओं ने समारोह का आयोजन किया, जिसमें छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की सचिव डा० वीणा शास्त्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और छात्राओं को आर्शीवाद देने के साथ जीवन को जीवटता से जीते हुए प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। श्री शीशराम मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव डा० अशोक शास्त्री ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में छात्राओं को अपनी रचनात्मकता को ऐसे ही बनाए रखने व अपनी पहचान बनाने को प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रायें आने वाला हमारा भविष्य हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० गीता जोशी ने छात्राओं को उनके द्वारा आयोजित सफल कार्यक्रम के लिये बधाई दी और प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की स्थापना के स्व० श्री मूलचन्द शास्त्री जी व स्व० श्रीमती शकुन्तला शास्त्री जी के योगदान, बलिदान से महाविद्यालय को स्थापित करने का उद्देश्य स्त्री शिक्षा बताया। कार्यक्रम के अन्त में 1 सेमे0 की छात्राओं ने उत्साह से रैम्प वॉक किया, निर्णायक समिति की डा० मिनाक्षी गुप्ता व डा० रिंकू बतरानी रहीं. दीक्षा सैनी मिस फ्रेशर चुनी गयी व अनम राव रनर अप रहीं। मंच संचालन श्रीमती यासमीन अमीर के निर्देशन में छात्रा संघ की तानिया त्यागी व संजना ने किया। इस अवसर पर प्रो० शशी प्रभा, डा० प्रीति आत्रेय, डा० प्रेरणा पाण्डेय, डा० राखी सिंह, श्रीमती करूणा गुप्ता, सुश्री कंचन रावत, सुश्री रेखा श्रीमती सुजाता, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती मोतिया शर्मा, श्री दलसिंह, श्रीमती शिखा गुप्ता, श्रीमती अनुराधा चौधरी श्री श्रीकान्त, श्री शुभम लोधा, श्री विनीत कुमार, श्रीमती सीमा रानी, श्री बिजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग और परिवहन निगम के 122 अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग और परिवहन निगम के 122 अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र।* *राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता रैली का फ्लैग ऑफ किया।* *16 महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के बाद प्रदान किये ड्राइविंग लाइसेंस।* *सड़क सुरक्षा कैलेण्डर और सड़क सुरक्षा पर आधारित डाटा बुक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन।* मुख्यमंत्री […]
नई टिहरी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र कक्षों का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज आई.टी.आई. भवन, नई टिहरी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र कक्षों का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान आगंतुक लॉगबुक एवं स्ट्रांग रूम में लगे […]
नहीं रहे बाबा बंसी वाले, हरिद्वार में त्यागा शरीर
काली हरिद्वार । बुधवार रात कोरोना काल में लाखों लोगों को अंन धन वस्त्र देने वाले बाबा बंसी वाले देर रात उन्होंने अपना शरीर पूरा किया। बाबा बंसी वाले जिनके दर से कोई खाली नहीं जाता था जिनकी झोली को अन्नपूर्णा की झोली कही जाती थी। दूधाधारी चौक स्थित उनके आश्रम मैं धार्मिक कार्यक्रम के […]