आगामी त्योहारों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रों में आयोजित की जा रही गोष्ठी*
*व्यापार मंडल, शांति समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों का मिला रहा सहयोग *
*हरिद्वार पुलिस*
आगामी त्योहारों की सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थानों द्वारा अपने अपने थानों पर व्यापार मंडल, शांति समिति के सदस्यों व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई। आयोजित गोष्ठी में मौजूद सभी सम्मानित लोगों द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
साथ ही गोष्ठी में मौजूद सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रांतर्गत होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिसको दूर करने हेतु थाना प्रभारियों द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु आश्वाशन दिया गया।