काली हरिद्वार।
ज्वालापुर विधानसभा के गांव कासमपुर में विधायक रवि बहादुर ने 1करोड़ 46 लाख की सड़क के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।
ग्राम कासमपुर, खादर, रणसूरा अलावलपुर, पीतपूर,बोड़ाहेड़ी के ग्रामीणों को भी इन सड़कों का लाभ मिलेगा।
ग्राम कासमपुर में विधायक रवि बहादुर ने एक करोड़ 46 लाख के सड़क कार्यों का नारियल फोड़ के शुभारंभ किया।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पिछले 20 वर्षों बाद कासमपुर समेत 20 से ज्यादा गांव जोड़ने वाले मार्ग की सड़क कार्यों का शुभारंभ कर दिया गया है। ग्रामीणों को इससे बहुत राहत मिलेगी। किसी भी बड़े मेले में इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है। सारा रूट इधर से ही डाइवर्ट होता है। उन्होंने कहा कि गांव की स्कूली बच्चों को भी इस मार्ग से काफी दूर जाना पड़ता था उनको भी इससे राहत मिलेगी।
पूरे गांव की आंतरिक सड़के और बोड़ाहेड़ी से रणसूरा की ओर जाने वाले मार्ग का नारियल फोड़ कर सभी गांव प्रधानों को साथ में लेकर गांव वालों को समर्पित किया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का स्वागत किया गया।
इस दौरान बोड़ाहेड़ी प्रधान सुनील,कासमपुर प्रधान जहांगीर,रंसुरा प्रधान मोहकम, अलावलपुर प्रधान खलील, अज़्ज़द ,जिला पंचायत प्रतिनिधि शाहबाज राणा,जहांगीर प्रधान, सुनील प्रधान मोहकम प्रधान,खलील प्रधान, शुलेखचंद, शाहबाश राणा, नौमान,सुलेमान,तहसीन, शहजाद,सरफराज, फुरकान, मेहरबान, असजद, आमिल , इसरार, इमरान, मुर्तजा, मुस्लिम आदि ग्रामवासी मौजूद रहे