आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “Grand Cross of the Order of Makarios III” से अलंकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह सम्मान प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का विषय है।
यह सम्मान आदरणीय प्रधानमंत्री जी के अद्वितीय नेतृत्व, मजबूत विदेश नीति और भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की स्वीकृति है। यह सम्मान हर उस भारतीय की उपलब्धि है, जो एक मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में विश्वास रखता है।
