Breaking Uttarkhand Chardham Tour 2023 CM News TV

सुगम एवं सफलता से केदारनाथ यात्रा को संचालित कराने के लिए जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में खोला गया यात्रा कन्ट्रोल रुम

सुगम एवं सफलता से केदारनाथ यात्रा को संचालित कराने के लिए जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में खोला गया यात्रा कन्ट्रोल रुम

यात्रा व्यवस्थाओं एवं सुझावों के लिए 9870963731, 01364-297878 एवं 01364-297879 हेल्पलाइन नंबर पर तीर्थ यात्री अपनी समस्याएं एवं सुझाव दर्ज करा सकते है

            श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सफलतापूर्वक संचालित कराने लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार निरंतर प्रयासरत है, तथा केदारनाथ धाम दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा अपनी तैयारियां की जा रही है, जिसकी जिलाधिकारी द्वारा स्वयं निरंतर समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ करने को प्रयासरत हैं। 

            केदारनाथ यात्रा के दौरान हैली सेवाओं संबंधित सहित अन्य सुविधा एवं समस्याओं के निदान के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम शुरू किया जा चुका है। हैली सेवाओं संबंधित शिकायतों का तत्काल समाधान करने के साथ ही, स्वास्थ्य, बिजली- पानी आपूर्ति, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं से संबंधित समाधान के लिए भी यह हेल्पलाइन नंबर ऐक्टिव रहेगा। 

इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में यात्रा कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जिसके सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी ई-डिस्ट्रिक मैनेजर अमित रावत को नामित किया गया है।

    उक्त आशय की जानकारी देते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सफलतापूर्वक संचालित कराने के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो तथा किसी भी समस्या के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही सुविधा एवं व्यवस्थाओं का त्वरित गति से समाधान कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में यात्रा कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जिनके नम्बर निम्वत् हैः- 9870963731, 01364-297878 एवं 01364-297879 उन्होने अवगत कराया है कि उक्त नम्बरों पर कोई भी तीर्थ यात्री अपनी समस्याएं एवं सुझाव दर्ज करा सकते है। ताकि उसका संबंधित विभाग के माध्यम से त्वरित निराकरण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *