हरिद्वार। पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने बिहार के नवादा जिले से एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लंदन यूनाइटेड किंग्डम की आईपी से वेबसाइट तैयार कर की थी। 15 दिन में आरोपियों ने 16.3 लाख की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपियों ने ठगी की रकम से दो मकान और दो लग्जरी गाड़ियां खरीद ली थी।
रविवार को मायापुर पुलिस चौकी में नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दो अगस्त को बहादराबाद थाने में आचार्य रजनीश उर्फ स्वामी बजरंग देव निवासी पतंजलि योगपीठ ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कुछ महीनो से पतंजलि में इलाज के नाम पर फर्जी बुकिंग, बीमारी से पीड़ितों से ठगी और पतंजलि की छवि खराब करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एक टीम गठित करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई। टीम ने खोजबीन करते हुए 10 अगस्त को बिहार के नवादा जिले के ग्राम सो जाना से बुकिंग के लिए बने फर्जी कॉल सेंटर से साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस का भारी विरोध किया। विरोध के बीच पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर हरिद्वार लेकर आई। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल बरामद है जिनमें पतंजलि में बुकिंग से संबंधित फर्जी पहुंचा लाखों रुपए के लेन-देन का हिसाब किताब और व्हाट्सएप चैट थी।