Breaking Uttarkhand city news Haridwar Local News

88 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री अटल आवास आवंटन प्रपत्र सौंपे गए

पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने लाभार्थियों को दी बधाई

भीमगोड़ा में महादेव नगर में प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के आवंटन प्रपत्र का वितरण किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री व नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और स्थानीय पार्षद अनिल वशिष्ठ ने 88 लाभार्थियों को आवंटन प्रपत्र सौंपते हुए अपने घर का सपना साकार होने पर उनको बधाई दी।

मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम की एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच गरीब और बेघर व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 66 फीसदी की वृद्धि की है। आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना इस देश के लिए एक कायाकल्प करने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। कहा कि आवास योजना में दो करोड़ से अधिक आवास केवल महिलाओं को ही आवंटित किए गए हैं।

पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि उनके वार्ड में 15 कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 15 कैंप में हरिद्वार क्षेत्र के 400 से अधिक आवास के फार्म भरने का कार्य किया गया। इस आवास योजना के तहत मात्र दो सूचियों में ही 150 से अधिक लाभार्थी हमारे द्वारा लगाए गए आवास कैंप से आवास आवंटन प्रपत्र प्राप्त कर चुके हैं। पार्षद ने कहा उनका संकल्प है कि वह निरंतर गरीब पीड़ित व्यक्तियों के लिए निरंतर कार्य करते रहे। इस दौरान घनश्याम तिवारी, पंकज वर्मा, नेहा, सुशील त्यागी, सुनील शेट्टी, तरुण नैयर, दीपांशु विद्यार्थी, देवेश ममगाईं, विक्की आडवाणी, राजकुमार अग्रवाल, भोला शर्मा, संजय सुंदरियाल, ऋषि चौहान, राकेश श्रीवास्तव, धीरज पाराशर ,आदित्य गौड़, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *