Breaking Uttarkhand city news CM Local News News TV special news Special Reports

भाषण से प्रत्येक भारतीय को गर्व एवं विश्वास से भर दिया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक संबोधन सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का दृढ़ संकल्प है। उन्होंने अपने भाषण से प्रत्येक भारतीय को गर्व एवं विश्वास से भर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए न सिर्फ भारतीय सेना के अदम्य साहस, गौरव और पराक्रम को नमन किया बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत अपनी सुरक्षा और सम्मान के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र से लेकर सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में हो रही अभूतपूर्व प्रगति का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री जी ने संदेश दिया कि आत्मनिर्भरता ही विकसित भारत की सबसे मजबूत नींव है, और यह केवल आर्थिक पहलू तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान और स्वाभिमान का भी आधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *