विधानसभा ज्वालापुर के ग्राम पंचायत मानूबास मे विकास कार्य को गतिशील करते हुए, मानूबास से ज्योतिगढ़ को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग 52 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले कार्य का वरीय जनमानस की उपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक इंजी रवि बहादुर ने ग्राम प्रधानों के नीटू रोड काला प्रधान यशपाल प्रधान सुनील प्रधान के साथ मिलकर उदघाटन किया,स्थानीय लोग सड़क के अभाव में मुश्किलों व दुश्वारियों से प्रतिदिन दो चार हो रहे थे,स्थानीय छात्र व छात्राएं विद्यालय छोड़ने को विवश थे,अब ग्रामवासी इन समस्याओं से निजात पा सकेंगे। विधायक इंजी रवि बहादुर ने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित योजना के लिए स्थानीय वासी विगत पन्द्रह वर्षों से प्रतीक्षा रत थे,उन्होंने आगे कहा इस बहुउद्देश्यीय, बहुउपयोगी योजना का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलेगा।गांववासी व सभी छात्र छात्राएं अब सहजता और सरलता से अपना आवागमन कर पायेंगे। इस दौरान नीटू रोड प्रधान शाहिद प्रधान काला प्रधान हारून चौधरी शहजाद मनोज शर्मा यशपाल मुसर्रफ वसीम हिमांशु संजय धीमान ताहिर चौधरी लियाकत भूरा सुनील कुमार महरूफ सलमानी गुलजार शाह इरफान
