देवा हरिद्वार । हरिद्वार के जियापोता गांव में बसपा के चुनाव कार्यालय पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। चुनाव सामग्री को नुकसान पहुंचाया है। बसपा के प्रभारी डॉ दर्शन शर्मा ने घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। डॉ दर्शन शर्मा ने तहरीर में अवगत कराया है कि अट्ठारह दिसंबर की रात में दस बजे करीब कुछ अज्ञात लोग बसपा के चुनाव कार्यालय में घुस गए तथा पत्थर बरसा कर स्कारपियों के शीशे तोड़ दिए और चुनाव सामग्री को नुकसान पहुंचाया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर डॉ दर्शन शर्मा का कहना है कि पिछले दिनों भी कुछ लोग क्षेत्र में कई स्थानों पर बसपा के होर्डिंग्स व बैनरों को नुकसान पहुंचा चुके है।
