नई टिहरी। चंबा में हुए भूस्खलन हादसे मेें एक और शव बरामद हुआ है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि देर सायं करीब पौने 8 बजे प्रकाश (30) पुत्र फूलदास निवासी ग्राम नवागर सारज्यूला चंबा हाल निवासी ग्राम पाली-बेरगणी का शव मलबे से बरामद किया गया। बताया कि दो लोग इस दुर्घटना के बाद से मिसिंग चल रहे थे। जिनमें से एक शव बरामद हो गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। डीएम ने बताया कि दूसरे की तलाशी के लिए सर्च अभियान जारी है। पुलिस, एसडीआरएफ सहित तमाम एजेंसियां रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। अमेजन डिलीवरी का कार्य करने वाला पाली बेरगणी गांव का एक युवक लापता चल रहा हैं संभवत यह दोनों साथी रहे होंगे।
