काली हरिद्वार। बुधवार को युवा मोर्चा के विधानसभा प्रभारी संगीत मदान ने फेसबुक पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने पोस्ट डाली थी कुछ दिन पूर्व मुझको युवा मोर्चा हरिद्वार विधानसभा प्रभारी बनाया गया था । परसों दूसरा प्रभारी अनिल पुरी को बनाया गया है मैं शीर्ष नेतृत्व से पूछना चाहता हूं कि एक विधानसभा में दो प्रभारी को सकते हैं क्या मुझे पद से मुक्त कर दिया गया । निष्ठा भाव से इतनी सेवा करने का यही फल मिला। उस पर उनसे भाव रखने वाले उनको सांत्वना देने लगे। हालांकि बृहस्पतिवार को ऑन फेसबुक से फोटो हटा दी।
