एचईसी कॉलेज के पूर्व छात्र का ऑडियो वायरल हुआ है । जिसमें अपनी मार्कशीट पाने के लिए 2 साल से कॉलेज के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। छात्र ने ऑडियो में यह तक बोला की मेरी मार्कशीट नहीं मिली तो मैं कॉलेज के बाहर आत्मदाह कर लूंगा। मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है। ऑडियो वायरल होने के बाद हमारे संवाददाता काली ने छात्र से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि उनका नाम शुभम भारद्वाज है। पूर्व छात्र शुभम 2019 में एचईसी कॉलेज से बीकॉम पास कर ली थी। जब मे मार्कशीट लेने गया तो मेरा नाम मिसमैच था । मैंने तत्काल प्रभाव से नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन दी । लेकिन जब से मैं चक्कर काटते काटते थक गया किसी ने मेरी एक न सुनी। पूर्व छात्र ने बताया कि हरियाणा पुलिस, आईबी, वन दरोगा, पटवारी का कोई फॉर्म नहीं भर पाए हैं। जिसे लेकर मानसिक तौर पर परेशान हैं । उन्होंने कहा कि जब मेरा भविष्य नहीं रहेगा तो मैं जी कर क्या करूंगा। अधिवक्ता वरुण बालियान ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन जिस प्रकार अपनी लचर प्रणाली का नमूना पेश किया है। यह बहुत निंदनीय है। मैं कानूनी तौर पर कॉलेज से जवाब लेंगे।
