काली हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा पर कांग्रेस के प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान अब तक के कांग्रेस की सबसे मजबूत कैंडिडेट माने जा रहे हैं । वर्तमान में इस विधानसभा में विधायक आदेश चौहान है। आदेश चौहान ने दो बार विधानसभा में जीत हासिल की है और इस बार जीत की हैट्रिक मारने का मौका उनके पास है। उन्होंने अंबरीष कुमार जैसे दिग्गजों को दो बार हराया है और बलवंत सिंह चौहान , प्रशांत राय, विशाल चौहान को हराया है। लेकिन इस बार राजवीर सिंह चौहान को बहुत मजबूत माना जा रहा है क्योंकि उसकी वजह है वह एक श्रमिक नेता है लंबे वक्त से श्रमिकों की आवाज उठा रहे हैं , दूसरा वह चौहान है, तीसरा वह जनता के बीच में निरंतर सेवा के लिए तत्पर है।
