काली हरिद्वार।
हरिद्वार की पौराणिक हरकीपौडी बनी यात्रियों की मौज मस्ती का अड्डा। गंगा घाट पर स्पीकर लगा मनाई जा रही पार्टी।
देर रात यात्रियों ने हरकीपौडी को बनाया पिकनिक स्पॉट।
यात्रियों का पार्टी करते वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।
पार्टी मना रहे यात्री भूले माँ गंगा और हरकीपौडी कि मर्यादा।
हरकीपौडी पर यात्रियों द्वारा मनाई जा रही पार्टी की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुची हरिद्वार कोतवली पुलिस ने यात्रियों का किया चालान।
हरकीपौडी से पहली बार इस तरह का वीडियो हो रहा वायरल।
पूर्व में भी हरकीपौडी पर शराब और हुक्का पीते हुए यात्रियों का वायरल हो चुका है वीडियो। दूसरी ओर धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध शराब का कारोबार जोरो पर।पुलिस के लाख दावों और करवाई के बाद भी हरिद्वार में नही रुक रहा नशे का कारोबार।ताज़ा मामला हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर स्थित लाल मंदिर कॉलोनी का है।लाल मंदिर कॉलोनी में खड़ी सफेद दिल्ली नम्बर की स्कूटी पर रखी अवैध शराब की पेटियों का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।भारी मात्रा में स्कूटी पर रखे है अवैध शराब के पव्वे।पुलिस की नाक के नीचे अवैध शराब कारोबारी कर रहे शराब की तस्करी।पूर्व मे भी अवैध शराब के कारण कई लोगो की जा चुकी है जान।मुख्य धारा के बड़े अवैध शराब के कारोबारी मगरमच्छ रहते है पुलिस की पहुच से बाहर।चंद छोटे शराब तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस थपथपाती है अपनी पीठ। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।