काली हरिद्वार। हथियारों की नोक पर मनी ट्रांसफर केंद्र के संचालक से बदमाशों ने एक लाख
रुपए से भरा बैग लूट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।
गांव गढ़ निवासी अमित कुमार का रावली महदूद में मनी ट्रांसफर केंद्र एवं मोबाइल
फोन की दुकान है। रोजाना की तरह जब अमित बृहस्पतिवार की देर रात घर जा
रहा था। तो पथरी रोह पुल पर पहुंचते ही पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों
ने पैर मारकर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया। अमित का कहना है कि दोनों
युवकों ने उसे हथियारों की नोक पर धमका कर उससे एक लाख की नगदी एवं
दस्तावेजों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। इसके बाद हम इतने पुलिस
को लूट की जानकारी दी।युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग अभियान
चलाया, लेकिन बदमाशों का अता पता नहीं चल सका।