काली हरिद्वार। हरिद्वार की जेल में भले ही कोई जुर्म में अंदर जाए लेकिन निकलते वक्त हेयर ड्रेसर होगा। जिला कारागार रोशनाबाद में बंदियों के लिए हेयर सैलून खोला गया है । जिसमें बंदियों को बाल काटने, मसाज , फेशियल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हरिद्वार के जिला कारागार रोशनाबाद में हेयर सैलून का फीता काटकर जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने शुभारंभ किया। हरिद्वार जिला कारागार हरिद्वार का पहला कारागार है जिसमें सैलून खोला गया है जिसमें कैदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
