काली हरिद्वार। हरिद्वार की पत्रकार हिमानी बिष्ट ने आरके स्टूडियो द्वारा बनाई गई नेहा शॉर्ट फिल्म में मेन किरदार निभाया है। फिल्म यूट्यूब पर आने के बाद लोग भावुक हो गए। शॉर्ट फिल्म में लड़कियों के साथ घटना होने के बाद परिजनों द्वारा छुपाना, उनकी पढ़ाई को रोकना, या उनकी शादी जल्दी करवाना को मेन सीन बनाया गया है।आरके स्टूडियो निरंतर समाज की जागरूकता पर आधारित शॉर्ट फिल्म बना रहा है । जैसे कलयुगी बेटा, नेहा । शॉर्ट फिल्म के प्रोड्यूसर अजय चतुर्वेदी ने शॉर्ट फिल्म की जानकारी देते हुए कहा कि भेल,चीला, श्यामपुर में हरिद्वार के युवाओं का आवागमन ज्यादा होता है । कई बार कुछ शरारती तत्व इन युवाओं को परेशान करते हैं । लेकिन लड़की के परिजन घटनाओं को छुपा लिया करते हैं। इस फिल्म का उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है। अगर कभी आपके बच्चों के साथ कोई घटना घट जाए तो आप उसे छुपाए मत क्योंकि आपकी छुपाने की वजह से ऐसी घटनाओं को बढ़ावा मिलेगा। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हम सब को आगे आना चाहिए और पुलिस की हर संभव मदद लेनी चाहिए। इस फिल्म को डायरेक्शन देने वाले राहुल सैनी ने कहा कि हम निरंतर ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो समाज में जागरूकता लाएं और आगे भी हमारी ऐसी शॉर्ट फिल्म आएंगी। शॉर्ट फिल्म का टीम मैं हिमानी बिष्ट, रति सक्सेना, प्रवीण कपिल, रश्मि चतुर्वेदी, काव्या चतुर्वेदी, जिया चतुर्वेदी, विशाल गुप्ता, दीपांकर, सोनू, सत्यम सैनी, पवन कुमार सब फिल्म का हिस्सा बने।
