देवा हरिद्वार। बिना नंबर की लग्जरी कार से देसी शराब ले जा रहे युवक को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए परिचालक सीट पर बैठा युवक फरार हो गया।
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुताबिक एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह
रावत के आदेश पर आचार संहिता के पालन एवं मादक पदार्थों की रोकथाम को
अभियान चलाया रहा है। इस अभियान के तहत शुक्रवार की देर रात 1 बजे शिवालिक नगर में रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इस
बीच शिवालिक नगर की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट की ग्रे रंग की एक बलेनो कार को पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया गया। जिस पर कार चालक ने
कार रोकी तो परिचालक सीट पर बैठा युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो
गया। वहीं कार चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सलमान निवासी माजरी स्टैंड बहादराबाद
बताया। कार की तलाशी के दौरान 4 पेटी देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ में
उसने फरार व्यक्ति का नाम शराब तस्कर राजा उर्फ इरफान बताया। पकड़े गए
आरोपी सलमान के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया
है। वहीं फरार शराब तस्कर राजा उर्फ इरफान की तलाश की जा रही है। पुलिस
टीम में कोतवाल कुंदन सिंह राणा, चौकी प्रभारी गैस प्लांट अरविंद रतूड़ी,
आरक्षी विपिन कुमार व राजेंद्र शामिल रहे।