वासुदेव राजपूत मेरा हरिद्वार, संवाददाता
हरिद्वार। शादी के करीब दो महीने बाद अपने पति के साथ लक्सर बैंक में आई पत्नी पति को गच्चा देकर बहन के देवर के संग फरार हो गई। महिला अपने साथ जेवर और 61 हजार रुपए भी लेकर चली गयी। पीडि़त पति ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने करीब दो महीने पहले ही अपनी दो बेटियों की शादी एक साथ की थी। शादी के बाद दोनों बहने अपनी-अपनी ससुराल में रह रही थी। शादी के करीब दो महीने बाद छोटी बेटी ने अपने पति से कहा कि उसे रिजल्ट देखना है, जिसके लिए उसे लक्सर जाना होगा। पति उसे लक्सर लेकर आ गया। लक्सर में महिला ने अपने पति से कहा कि उसे खाते से कुछ पैसे निकाले है, इसके बाद वो दोनों बालावाली मार्ग पर स्थित एक बैंक में चले गए। बैंक में आने के बाद महिला ने कहा कि वो पासबुक घर पर छोड़ आई है। इसके बाद पति महिला को बैंक में ही छोड़कर घर पासबुक लेने चला गया। जब पति वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी बैंक में नहीं थी। पति ने इस बारे में बैंक वालों से संपर्क किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए। महिला अपने जीजा और उसके छोटे भाई के साथ जाती दिखाई दी। इसके बाद पति ने जीजा को फोन किया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि वो उनके साथ नहीं है। पीडि़त पति के अनुसार उसे शादी के बाद इस बात की जानकारी मिली थी कि उसकी बड़ी बहन अपने देवर की उसकी पत्नी की बात कर रही है। पीडि़त पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने साथ घर में रखी 61 हजार रुपए की नगदी और जेवर लेकर फरार हुई है। इसके बाद युवक ने कोतवाली पहुंचकर अपनी पत्नी, उसकी बहन, बहनोई और बहनोई के भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।