काली हरिद्वार। हर की पैड़ी पर हुक्का पीने के दौरान हरियाणा के युवकों की पिटाई कुछ व्यापारियों और गंगा भक्तों ने की थी। उसके बाद दूसरा मामला पर अपर रोड का है जिसमें वीडियो वायरल में उसमें कुछ व्यापारी हरियाणा के युवकों की पिटाई कर रहे हैं इन दो वीडियो और सोशल मीडिया पर आने के बाद हरियाणा के युवकों के समर्थन में दो युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी की है। जिसमें कहा गया जो व्यक्ति अपने परिजनों के साथ आया हुआ था वह कैसे नशा कर रहा था और अगर नशा कर भी रहा था तो उसको पुलिस को पकड़ कर देना चाहिए था। उसके बाद हरियाणा में उन दो वीडियो की बहुत आलोचना चल रही है जो हरियाणा समय अदर स्टेट हरिद्वार के कारोबार को चार चांद लगाते हैं इतने करोड़ का कारोबार देते हैं क्या ऐसा करना यहां के व्यापारियों के लिए सही है।
