उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की सीधा भर्ती निकलने के बाद। 22 जून से युवाओं ने आवेदन शुरू कर दिए हैं । जिसमें पटवारी के लिए 366 पद और लेखपाल के लिए 147 पदों की भर्ती निकाली गई है। आखिर कैसे आपका होगा सिलेक्शन इसलिए हमारे संवाददाता काली ने हरिद्वार जिले के 5 टॉप शिक्षकों पर बात की है । सबसे पहले हम बात करते हैं रविंद्र शर्मा , उड़ान कोचिंग -रविंद्र शर्मा ने कहा कि पटवारी और लेखपाल जो कि छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है । एकाग्रता के साथ सही दिशा में मैं मेहनत करना । तैयारी करते वक्त किसी एक सब्जेक्ट पर नहीं हर सब्जेक्ट पर फोकस करना अति आवश्यक है । सिर्फ उत्तराखंड से संबंधित ही नहीं और सारे सब्जेक्ट भी इंपोर्टेंस है। 2-ललित रावत ( कोचिंग सेंटर)- शिक्षाविद ललित रावत ने कहा कि धैर्य , इंटरेस्ट, हार्ड वर्किंग, और छात्रों से कहा कि धैर्य नहीं खोना है। जल्दी तैयारी करने की वजह से छात्रों को नुकसान होता है इसलिए जो भी तैयारी करें धैर्य रखकर करें। धैर्य ही सफलता की चाबी है। नेट स्टडी कर सकते हैं किसी छात्र को कोई परेशानी हो तो मुझसे बात कर सकता है मेरे नंबर पर 8979833210 । 3- राजेंद्र चौहान (चौहान क्लासेस)सबसे पहले सिलेबस क्लियर होना चाहिए । पेपर से संबंधित स्टडी मैटेरियल जो कि सिलेबस से संबंधित हो, ऑनलाइन क्लास की भी मदद ले सकते हैं। शिक्षकों से डिस्कशन, किसी भी पेपर का सिलेबस क्लियर होता है हम जो स्टडी कर रहे हैं मैं उससे संबंधित है या नहीं वह बहुत मस्ट है। स्टडी से जुड़ा कांसेप्ट बिल्कुल क्लियर होना चाहिए। 4-पंकज शर्मा , शिक्षाविद – कोविड की वजह से अगर युवा कोचिंग नहीं जा पा रहे हैं तो। वह नेट स्टडी की मदद ले सकते हैं । सब से जुड़ी हुई जानकारी की नॉलेज होना अति आवश्यक है। पेपर्स के नोट्स आपको मदद करेंगे। 5- विभा (नालंदा कोचिंग सेंटर चंद्राचार्य चौक) – विभा शिक्षाविद ने कहा कि एक 1 महीने पूरा रिवीजन, हर सब्जेक्ट पर ध्यान केंद्रित, जिस चीज का पेपर देना है उसका सिलेबस दिया होता है उसके अकॉर्डिंग तैयारी करना, प्रिविलेज पेपर से रिवीजन, उत्तराखंड g k , विषय वार अध्ययन, प्रैक्टिस पेपर, टीचर डिस्कशन इन सब चीजों पर फोकस करना अति आवश्यक है।
Related Articles
प्रस्तावों पर सहमति बनने पर मंत्रीगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यूनाइटेड किंगडम दौरे के बाद देहरादून पहुंचने पर रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में मंत्रीगणों, विधायकगणों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ावा देने के लिए लंदन और बर्मिंघम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुए रोड शो […]
अध्यक्ष श्री ओम बिरला और केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के उत्तराखंड आगमन पर बी.एच.ई.एल हेलीपेड पर स्वागत किया एवं पुस्तक भेंट की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला और केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के उत्तराखंड आगमन पर बी.एच.ई.एल हेलीपेड पर स्वागत किया एवं पुस्तक भेंट की।
स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के आचार्य पीठ पर पदस्थापन के 25 वर्ष पूर्ण होने एवं श्री दत्त जयंती के अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक महोत्सव में प्रतिभाग किया
हरिद्वार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मा0 लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कनखल स्थित श्री हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के आचार्य पीठ पर पदस्थापन के 25 वर्ष पूर्ण होने एवं श्री दत्त जयंती के अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक महोत्सव में […]