काली हरिद्वार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में हरिद्वार विधानसभा के विधायक मदन कोशिक लगातार चार बार से हरिद्वार शहर के विधायक बनते हुए आ रहे हैं । मदन कौशिक ने 2007 मैं प्रदेश में सर्वाधिक वोटों से जीत हासिल की थी उसके बाद वह कैबिनेट मंत्री के रूप में सरकार में मंत्री भी बने थे। लेकिन खास बात यह है कि हर चुनाव में उनका मतदान प्रतिशत उनके पक्ष में हरिद्वार में बढ़ोतरी हुई है जो हर बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वर्ष 2002—27 फीसद. 2007 —47 फीसद , 2012——-52 फीसद 2017——-67 फीसद
