हरिद्वार : जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आगामी 24 फ़रवरी,2024 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित होने वाले प्रस्तावित लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के सम्बन्ध में एक बैठक आहूत की गयी l जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में बताया कि आगामी 24 फ़रवरी,2024 को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे l उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में यह कार्यक्रम विधान सभावार आयोजित किया जाना प्रस्तावित है l जिलाधिकारी ने बैठक में सम्बंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को किस तरह से कार्यक्रम आयोजित किया जाना है तथा उन्हें कौन कौन सी व्यवस्था संपन्न करानी हैं, के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए l इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की श्री दिवेस शाशनी , एसडीएम अजय वीर सिंह, उप जिलाधिकारी भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार , पीडी श्री के एन तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश,अधिशासी अभियंता जल संस्थान श्री मदन सेन, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घड़ियाल, एआरटीओ सुश्री रश्मि पंत, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराणी, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, उद्यान श्री ओम प्रकाश सिंह, बीडीओ श्री मानस मित्तल, श्री जयेन्द्र भारद्वाज, आलोक, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के.के गुप्ता, डीपीओ सुश्री सुलेखा सहगल, ई.ई श्री सुरेश तोमर, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, डीएसओ श्री तेजबल सिंह, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थेl
Related Articles
सभी विभागों को सीएम डैशबोर्ड से जोड़ा जाए और सभी विभागों की गतिमान परियोजनाओं का डाटा भी अपलोड करवाया जाए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में सी.एम डैशबोर्ड ‘दर्पण 2.0’ की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभागों को सीएम डैशबोर्ड से जोड़ा जाए और सभी विभागों की गतिमान परियोजनाओं का डाटा भी अपलोड करवाया जाए। उन्होंने 15 दिन में सभी विभागों को परियोजनाओं का अपडेट पोर्टल में करने […]
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में राज्य गंगा समिति की बैठक आयोजित
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में राज्य गंगा समिति की बैठक आयोजित । मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा समितियों में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बनाए जाने वाले स्थानीय सामुदायिक समूहों ऐसे लोगों को जोड़ा जाए जो इस कार्य में दिल से रूचि लेते हैं। उन्होंने […]
सचिवालय स्थित ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भवन के भूतल पर लगायी गयी वॉल पेंटिंग का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय स्थित ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भवन के भूतल पर लगायी गयी वॉल पेंटिंग का अवलोकन किया। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल देख रेख संस्था के बच्चों द्वारा तैयार की पेंटिंगों की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा करते हुए संस्था के बच्चों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि […]