काली हरिद्वार। हरिद्वार से जा रही मालगाड़ी से हाथी के बच्चे की कटकर मौत हो गई। शुक्रवार देर रात अचानक से रेलवे ट्रैक पर हाथी का बच्चा आ गया। मोतीचूर रेलवे ट्रैक के पास हाथी के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। घटना रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुई है।मोतीचूर रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया हरिद्वार से आ रही मालगाड़ी से हादसा हुआ है। हाथी का बच्चा झुंड से बिछुड़ गया होगा। भटकते हुए हाथी का बच्चा रेलवे ट्रैक पर आ पहुंचा। जिसके कारण हाथी के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। मौके पर वन अधिकारी पहुंचे। हाथी के बच्चे पोस्टमार्टम किया जाना है।
