काली हरिद्वार। देवस्थानम बोर्ड भंग करने के लिए कुछ दिन पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी (महानिर्वाणी) ने सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए बिगुल बजा दिया था। उनका कहा था कि अगर सरकार ने यह फैसला बीते 10 दिन में वापस नहीं लिया तो वह सरकार के खिलाफ संतो के साथ मिलकर आंदोलन शुरू कर देंगे। लेकिन बीते 2 दिन के अंदर ही सरकार ने देवस्थानम बोर्ड भंग कर संतों का दिल जीत लिया । अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंदर पुरी (श्री निरंजनी ) के अखाड़े में आकर जहां श्री महंत रविंद्रपुरी ने अपनी पूरी ताकत के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया । भव्य स्वागत को देख सीएम पुष्कर सिंह धामी गदगद हो गए। हजारों संतों के साथ ऐसा स्वागत शायद उन्होंने सोचा भी नहीं था। और उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा आप सब के आशीर्वाद से ही यह कार्य हो पाया है।
