गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर हम आपको दिखा रहे हरिद्वार की वह 10 फोटोज जब मां गंगा की मेहर व्यापारियों पर बरसती थी। कुछ वर्षों मैं केदारनाथ आपदा, ट्रेनें बंद, कोरोना जैसी आपदाओं ने व्यापारियों , होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंसी, टूरिस्ट गाइड और अखबारों के सरकुलेशन की कमर तोड़ कर रख दी है।
