Special Reports

समाजसेवी विशाल गर्ग ने बॉक्सिंग में खिलाड़ी बनाने के लिए किया अपना सब कुछ कुर्बान, श्रीवैश्य बंधु समाज के पदाधिकारियों ने कर डाली जांच की मांग(बॉक्सिंग प्रकरण को लेकर क्या हो चुके है वैश्य समाज में दो फाड़)

काली हरिद्वार। हरिद्वार में प्रख्यात समाजसेवी विशाल गर्ग ने बॉक्सिंग प्लेयर बनाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। डॉक्टर विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों के लिए अपने द्वारा रिंग बनवाई गई काकी हरिद्वार के युवा बच्चे बॉक्सिंग प्लेयर के रूप में हरिद्वार का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर नाम रोशन कर सकें। लेकिन उनकी सेवा पर ही कुछ वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने जांच की मांग कर डाली को लेकर दोनों ने प्रेस रिलीज जारी की है।

अशोक अग्रवाल द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति
हरिद्वार में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया में हुई अनियमितता की जांच की मांग
हरिद्वार।
हरिद्वार में सोमवार को आयोजित हुई बाक्सिंग चयन प्रक्रिया में बरती गई अनियमितता की शिकायत बॉक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया को की गई है। शिकायत में श्रीवैश्य बंधु समाज के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि किसी भी चयन प्रक्रिया के लिए खेल की जानकारी रखने वाले पेशेवर लोगों का पैनल बनना चाहिए। ये पैनल कम से कम तीन या पांच लोगों का हो सकता है। ताकि चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।

लेकिन हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया। बल्कि चयन समिति में एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग ने अपने भाई विवेक गर्ग व अन्य गैर पेशेवर लोगों को रख दिया। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग देश में उभरता हुआ खेल है और हरिद्वार में भी अपार संभावनाएं हैं। लेकिन एसोसिएशन खिलाडियों की ट्रेनिंग पर ध्यान नहीं दे रही है। यही नहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के चयन प्रक्रिया में भी पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव भी सवालों के घेरे में हैं। ऐसे व्यक्ति जो पदाधिकारी बनने की पात्रता नहीं रखते हैं उनको पदाधिकारी बनाया गया है। इसलिए बीएफआई को पत्र भेजकर उत्तराखण्ड बॉक्सिंग फेडरेशन से संबंद्धता रखने वाली हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के क्रियाकलापों और चयन प्रक्रिया में हुई अनियमितता की जांच की मांग की गई है।

डॉ विशाल गर्ग द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति
सेवा में , दिनांक – 29 जुलाई 2022

श्रीमान

संपादक महोदय ,

हरिद्वार , उत्तरखंड

विषय :- असामाजिक तत्वों के द्वारा हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन की छवि धूमिल करने की कोशिश के सम्बन्ध में।

आदरणीय महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन हरिद्वार जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन – नवंबर – 2016 में B F I की इलीट महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता, वर्ष 2018 में सब-जूनियर उत्तराखंड राज्य बालक – बालिका प्रतियोगिता , वर्ष – 2018 में सब-जूनियर बालिका 15 दिवसीय बॉक्सिंग कैंप, वर्ष – 2019 में उत्तराखंड राज्य युथ प्रतियोगिता, किया गया था। और भविष्य में भी इसी प्रकार हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन जिले में बॉक्सिंग खेल की प्रतियोगिताओ सम्बन्धित गतिविधियों से जिले में बॉक्सिंग खेल को लोकप्रिय करने हेतु प्रयासरत है। जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को समय समय पर जिला स्तर की प्रतियोगिताओ में खेलने और पुस्कार वितरण करके उनका उत्साहवर्धन करते रहते हैं ।
महोदय, मुक्केबाजी खेल किसी प्रकार से ‘क्षेत्र’ या किसी विशेष ‘जाति’ के बंधन में नहीं बंधा हुआ है। हरिद्वार जिले के मुक्केबाजी प्रशिक्षक हर जाति एवं समाज के हर वर्ग के समर्पण भाव से प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर बच्चो को खिलाडी बनाना रहे है तथा बच्चों को बॉक्सिंग खेल में लाकर खिलाडी बनने के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहे है। इस कार्य में महोदय हरिद्वार बॉक्सिंग संघ ने भरपूर निस्वार्थ भाव से सेवा की है।
हरिद्वार के सभ्य समाज के कुछ स्वघोषित ‘लोकप्रिय नेता’ , जाति विशेष के स्वघोषित पथ प्रदर्शक व हरिद्वार जिले की सर्व गतिविधियों पर विशेषज्ञ की तरह टिप्पणी एवं मार्गदर्शक बनने की कोशिश करने वाले और अधूरी जानकारी से समाज को भ्रमित करने वाले, व्यक्तिगत द्वेष भावना से प्रेरित होकर हरिद्वार बॉक्सिंग संघ को आपके अखबार के माध्यम से बदनाम करना चाहते हैं। अपनी पहुंच व् पहचान का फायदा उठाकर अनर्गल आरोप लगाकर मुक्केबाजी संघ के विरुद्ध लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन करना चाहते हैं। इसी परिपेक्ष में विगत तीन-चार दिन से कुछ घटनाएं हुई हैं जिसका विवरण यहां इस पत्र के साथ उपलब्ध किया जा रहा है।
महोदय हमारे मुक्केबाजी संघ में सभी सदस्य गणमान्य व शहर के प्रतिष्ठित नागरिक हैं। उनका सम्बन्ध हरिद्वार जिले के समाज के हर वर्ग से है। अपने तन-मन-धन से बच्चों को खेल में आकर्षित कर नशा व बुरी आदतों से दूर रखने का प्रयास करते हैं। हमारे सामूहिक प्रयास से अब कुछ लोग एक राजनीति करने का कारण ढूंढ रहे हैं. आपसे अनुरोध है कृपया हमारे सभ्य समाज के ऐसे असभ्य एवं भ्रमित करने वाले सज्जनों पर विश्वास ना करें। क्योंकि यह लोग समाज में सिर्फ और सिर्फ बुराई को ही बढ़ावा देना चाहते हैं और हरिद्वार क्षेत्र में अपनी अपनी रसूख एवं पहुंच गई द्वारा भ्रम की स्थिति उत्पन्न करना चाहते हैं। कुछ आसामाजिक तत्व और कुंठित भावना से ग्रस्त पत्रकार बंधू सोशल मीडिया में अपने ऑनलाइन समाचार पत्र के माध्यम से गलत खबरें छाप रहे हैं। मेरा आप के भारतवर्ष और उत्तरखंड के प्रतिष्ठित समाचार पत्र से अनुरोध है कृपया कोई भी बॉक्सिंग खेल के प्रति फ़र्ज़ी खबर अगर आपको देता है तो कृपया उस खबर की पुष्टि एवं सत्यता जांचने का कष्ट करें। आप के प्रतिष्ठित अखबार में ऐसी कोई भी भर्मित खबर छपती है तो उससे आपके प्रतिष्ठित अखबार की प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है। समाज के आपके विश्वसनीय एवं लोकप्रिय अखबार के प्रति अविश्वास बढ़ेगा।
महोदय आपका प्रतिष्ठित अखबार इस शहर में अत्यंत लोकप्रिय है। मेरा आपसे करबद्ध निवेदन है अपने प्रतिष्ठित अखबार की प्रतिष्ठा को ऐसे हमारे समाज के असभ्य लोगों की फ़र्ज़ी एवं भर्मित खबर छाप कर हानि ना पहुंचाएं तथा खबर की सत्यता की पुष्टि करने का कष्ट करे। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ के द्वारा मान्यता प्राप्त है। उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ की नीति एवं मार्गदर्शन पर ही हरिद्वार में मुक्केबाजी खेल के प्रति समर्पण भाव से कार्यरत है।

धन्यवाद।

डॉ विशाल गर्ग
अध्यक्ष
हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *