Haridwar Special Reports

हरिद्वार के ब्रह्मपुरी क्षेत्र का बालक और भल्ला कॉलेज का छात्र कैसे बन गया उत्तराखंड का कैबिनेट मिनिस्टर

हरिद्वार के ब्रह्मपुरी का बालक और पन्ना लाल भल्ला कॉलेज का छात्र कैसे बन गया , उत्तराखंड का कैबिनेट मिनिस्टर।आप भी यह सुनकर चौक गए होंगे , आखिर यह कौन है ? तो हम आपको बता दें कि यह हैं, उत्तराखंड के कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी , शक्तिमान प्रकरण से चर्चा में आए गणेश जोशी जब तीरथ सिंह रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद हरिद्वार पहुंचे तो उन्होंने बताया की बचपन में वह मां मनसा देवी के चरणों में ब्रह्मपुरी क्षेत्र में उनका घर हुआ करता था और उनकी शिक्षा पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज मे हुई थी। और उन्होंने बताया कि हर की पैड़ी पर गुब्बारे बेचकर वह अपना घर चलाया करते थे। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े। कुछ दिन पहले वह निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी से मिलने आए थे तब उन्होंने इस बारे में बताया यह सुन हर कोई चौक गया क्योंकि ब्रह्मपुरी इलाका बस्ती के रूप में जाना जाता है और भल्ला कॉलेज में जिस प्रकार से छात्रों की संख्या दिन प्रतिदिन घटी है । उससे माना गया कि कहीं ना कहीं पढ़ाई में भी गिरावट आई है। भले ही आज हर कोई अपने बच्चों को बड़े स्कूलों में पढ़ाने की बात करता हो। लेकिन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की कहानी सुनकर यही साबित होता है। मुकद्दर के सिकंदर को किसी बड़े स्कूल की या बड़ी कॉलोनी के वातावरण की आवश्यकता नहीं होती ।जिसके अंदर काबिलियत होती है । बाद में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 16 नवम्बर 1976 को गढ़वाल राइफल रेजीमेंट में एक सैनिक के रूप में सेवारत होते हुए देश के विभिन्न सीमान्त क्षेत्रों सिक्किम, आसाम, राजस्थान में रहकर देश की सेवा की। उन्हें सेना द्वारा उत्कृष्ठ सेवा के लिए सेवा मैडल से भी सम्मानित किया गया। जून 1983 में अस्वस्थता के कारण सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ली। फिर उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *