Special Reports

हरिद्वार-रुड़की की जनता की सेहत से खिलवाड़ -बिंदास ब्रांड के चिल्ली और सोया सॉस की बिक्री पर रोक जिलाधिकारी ने लगाई रोक

हरिद्वार। बिंदास ब्रांड के ग्रीन चिल्ली और सोया सॉस की बिक्री पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने फिलहाल रोक लगा दी है। घटिया ‌किस्म का सॉस मिलने पर कार्रवाई की गई है। सॉस के दो सैंपल भी लिए गए हैं। रुड़की क्षेत्र में चल रहे सॉस के प्रोडेक्शन पर भी कार्रवाई की तैयारी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम कर रही है।

एक उपभोक्ता की ओर से जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को शिकायत कर बताया गया था कि ज्वालापुर पीठ बाजार में स्थित एक प्रोविजन स्टोर पर बिंदास ब्रांड के ग्रीन चिल्ली और सोया सॉस बेचे जा रहे हैं। जो बेहद की घटिया किस्म के हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव ने टीम के साथ पहुंचकर प्रोविजन स्टोर पर छापेेमारी की। जिससे मौके पर मिले ग्रीन चिल्ली और सोया सॉस के एक-एक सैंपल लिए गए। पेटियों में रखे गए सॉस को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। सैंपलों को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रोविजन स्टोर संचालक समेत अन्य सभी डिस्टीब्यूटरों से बिंदास ब्रांड के सॉस ‌की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आर्य नगर चौक और चंद्राचार्य के पास लगने वाले चाट बाजार से भी रेहड़ी-ठेहलियों पर रखे गए बिंदास ब्रांड के सॉस को हटवा दिया गया है। उन्होंने बताय कि बिंदास ब्रांड का सॉस प्र‌थम दृष्टया मानकों पर सही प्रतीत नजर नहीं आ रहा है। इसलिए अगर कोई भी ब्रांड का प्रयोग और बेचता हुआ मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *