काली हरिद्वार। शहर के मध्य हरिद्वार स्थित एक मिठाई शॉप के मालिक ने अपने नौकर को इस कदर पीटा कि वह बीच रोड पर सबके सामने रोने लगा। आसपास के व्यापारियों ने मालिक से उस नौकर की जान बचाई। उस दौरान वहां से जा रहे अधिवक्ता सचिन बेदी आसपास के व्यापारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि मिठाई की दुकान का मालिक उसको ऐसे ही बीच-बीच में पीटता रहता है और उसका व्यवहार भी ग्राहकों के प्रति बहुत गंदा है। अधिवक्ता जल्द ही पुलिस और श्रम कार्यालय , शिकायत कर व्यापारी पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्दी विभाग में जाकर इस मिठाई की दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग करेंगे।
